Maa Vaishno Devi Darshan | मां वैष्णो देवी दर्शन | Maa Vaishno Dham | Boldsky

2020-10-25 6

From the base camp Katra in Navratri, the building of Ma Vaishno Devi is echoing with the cheers of the mother. Devotees are mesmerized by seeing the magnificently adorned mother's building complex. Around 3500 devotees had registered themselves and left for Maa Vaishno Devi Bhawan. Apart from this, the process of devotees reaching Katra was going on.

नवरात्र में आधार शिविर कटड़ा से लेकर मां वैष्णो देवी का भवन मां के जयकारों से गूंज रहा है। भव्य रूप से सजे मां के भवन परिसर को देख श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो रहे हैं। शुक्रवार को चार बजे तक करीब 3500 श्रद्धालु अपना पंजीकरण करवा कर मां वैष्णो देवी भवन की ओर रवाना हो चुके थे। इसके अलावा श्रद्धालुओं के कटड़ा पहुंचने का सिलसिला जारी था। मंदिर कमेटियों की ओर से शारीरिक दूरी व नियमों का पालन करते हुए पूजा-अर्चना कराई गई। दुर्गापुर पहाड़ी पर स्थित मां वैष्णो देवी मंदिर में सुबह से शाम तक पांच हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने माता का दर्शन-पूजन किया। हालांकि श्रद्धालुओं को मंदिर के अंदर जाने की अनुमति नहीं थी। बाहर से ही दर्शन कर भक्तों ने मां की आराधना की।

#MaaVaishnoDeviDarshan #VaishnoDeviMandir #MaaVaishnoDham

Videos similaires